5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SNAP 2020 Admit Card: जारी हुए ए़डमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

SNAP 2020 Admit Card: इस वर्ष SNAP 2020 तीन सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। 9 जनवरी के एसएनएपी परीक्षण के लिए एसएनएपी 2020 प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Dec 26, 2020

Open Book Examination

Open Book Examination

SNAP 2020 Admit Card: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने 9 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा (SNAP) के लिए एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं। सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड (SNAP) टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - snaptest.org से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही जरुरी निर्देश भी अच्छे से पढ़ें।

Click Here For Download Admit Card

यह परीक्षा SNAP स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों (MBA) और स्नातकोत्तर प्रबंधन डिप्लोमा कार्यक्रमों (PGDM) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है। SNAP 2020 को अखिल भारतीय परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है।

Read More: बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब पास होना बेहद आसान

इस वर्ष SNAP 2020 तीन सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। पहला एसएनएपी परीक्षण 20 दिसंबर को आयोजित किया गया था, दूसरा 6 जनवरी को होने वाला है और अंतिम 9 जनवरी को निर्धारित किया गया है। 9 जनवरी के एसएनएपी परीक्षण के लिए एसएनएपी 2020 प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख तक सक्रिय रहेगा। SNAP 2020 की तारीखों के अनुसार, SIU 22 जनवरी 2021 को SNAP 2020 के परिणाम जारी करेगा।

Read More: कम जगह और कम पानी में ऐसे करें मछली पालन की शुरुआत, जानें पूरी डिटेल्स

Read More: घर से ही करें शुरुआत, और कमाएं लाखों का मोटा मुनाफा, जानें पूरा प्रोसेस

How To Download SNAP 2020 Admit Card:
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - snaptest.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए SNAP 2020 एडमिट कार्ड के लिए निर्दिष्ट टैब को चुनें। दिशा निर्देश को अच्छे से पढ़ें और अगली विंडो पर SNAP 2020 Id और पासवर्ड दर्ज करें। लॉगिन करने के साथ ही SNAP 2020 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।