
Smartphone in colleges
अपने पुराने एंड्रॉयड फोन को यदि आप बेच रहे हैं या किसी परिचित को दे रहे हैं तो इसे फैक्ट्री रिसैट करना अच्छा विकल्प है। इससे आपका व्यक्तिगत डेटा डिलीट हो जाता है और नए मालिक के पास आपके कॉन्टेक्ट्स, फोटो, वीडियो या मैसेज नहीं जाते। लेकिन यदि आप यह सोच रहे है कि इसके बाद किसी भी तरीके से डिलीट हुई जानकारी को हासिल नहीं किया जा सकता तो आप गलत हो सकते हैं।
कुछ फोरेंसिक टूल्स की मदद से एंड्रॉयड से डिलीट हुआ डेटा भी रिकवर किया जा सकता है, हालांकि एंड्रॉयड 6 और ऊपर के वर्जन में रिकवर किया डेटा एन्क्रिप्ट होता है और उसे देखा नहीं जा सकता। ऐहतियातन यदि आप फैक्ट्री रिसेट से पहले डेटा को पूरी तरह से हटाना चाहते हैं तो कुछ ऐप्स की मदद ले सकते हैं-
श्रेडिट- डेटा इरेजर
इस ऐप का दावा है कि यह एक टैप पर एंड्रॉयड फोन के डेटा को इस तरह से इरेज कर देता है कि इसके बाद इसे रिकवर नहीं किया जा सकता। यह फोन के इंटरनल और एक्सटरनल स्टोरेज दोनों पर काम कर सकता है। इसे इंस्टॉल करने का लिंक है- http://bit.ly/techguru128
हिस्ट्री इरेजर- प्राइवेसी क्लीन
यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन से सर्च हिस्ट्री, मैप सर्च हिस्ट्री, ईमेल हिस्ट्री, क्लिपबोर्ड डेटा, ऑल ऐप कैशे फाइल और डाउनलोड हिस्ट्री मिटाना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल करें। लिंक है- http://bit.ly/techguru129
एंड्रो श्रेडर
यह ऐप भी दावा करता है कि इसकी मदद से आप जो भी डेटा डिलीट करेंगे, वह किसी भी एडवांस रिकवरी टूल से रिकवर नहीं होगा। यह एंड्रॉयड फोन के पूरे इंटरनल स्टोरेज को वाइप कर सकता है। लिंक है- http://bit.ly/techguru130
Published on:
11 Feb 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
