Agniveer Bharti 2025: आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अनुसार, केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो।
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना में ‘अग्निवीरवायु’ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
अग्निवीरवायु भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता को दो केटेगरी में बांटा गया है। साइंस स्ट्रीम और नॉन साइंस स्ट्रीम
विज्ञान वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा, तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या आईटी) जिनके पास इंग्लिश सहित 50% अंक हैं, वे भी आवेदन के योग्य हैं।
गैर-विज्ञान वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 में किसी भी विषय से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना है, साथ ही इंग्लिश में भी कम से कम 50% अंक अनिवार्य हैं।
दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने इंग्लिश विषय सहित कुल 50% अंक प्राप्त किए हों।
आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अनुसार, केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो। आवेदन और भर्ती से जुड़ी डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवार ही फाइनल सिलेक्शन पा सकेंगे। फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वॉट्स भी करने होंगे।
सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आवेदन हेतु ₹550 का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। इस भर्ती के माध्यम से देशभर के योग्य और उत्साही युवाओं को भारतीय वायुसेना में देशसेवा का अवसर मिलेगा।