
IBPS Revised Calendar 2025 (Image: Grok AI)
IBPS Revised Calendar 2025: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने वर्ष 2025 के लिए अपने एग्जाम कैलेंडर में बदलाव करते हुए नई परीक्षा तिथियां जारी की हैं। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं और उसी अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ (Probationary Officer) की प्रारंभिक परीक्षा अब 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को ली जाएगी।
IBPS RRB (ग्रामीण बैंक) के लिए PO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को होगी।
वहीं, RRB क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
RRB PO की मुख्य और सिंगल स्टेज की परीक्षा 28 दिसंबर को होगी जबकि RRB क्लर्क की मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को रखी गई है।
IBPS Clerk प्रीलिम्स: 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025
IBPS Clerk Mains: 29 नवंबर 2025
IBPS SO प्रीलिम्स: 30 अगस्त 2025
IBPS SO Mains: 9 नवंबर 2025
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
‘Recent Updates’ टैब में जाकर ‘Tentative Calendar’ लिंक पर क्लिक करें
PDF डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव रखें
IBPS की सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर प्रीलिम्स और मेंस दोनों कवर हो जाएंगे (जहां लागू हो)।
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निम्न डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
पासपोर्ट साइज फोटो (20kb से 50kb, .jpeg फॉर्मेट)
हस्ताक्षर (10kb से 20kb, .jpeg फॉर्मेट)
अंगूठे का निशान (20kb से 50kb, .jpeg फॉर्मेट)
स्वयं लिखा हुआ घोषणा पत्र (50kb से 100kb, .jpeg फॉर्मेट)
लाइव फोटो भी अपलोड करनी होगी
नोट: IBPS ने स्पष्ट किया है कि यह शेड्यूल टेंटेटिव यानि अस्थायी है, जिसे जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है। किसी भी प्रकार की प्रशासनिक बाधा, कानूनी निर्देश, सरकारी आदेश या अन्य परिस्थिति आने पर परीक्षा की तारीखों में संशोधन संभव है।
Published on:
17 Jun 2025 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
