
UPSC CSE Mains 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवार अंतिम तारीख 25 जून 2025 के पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। (Image: UPSC Official Website)
UPSC CSE Mains 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के मुख्य चरण (Mains) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह रजिस्ट्रेशन उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। इस वर्ष कुल 14,161 उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है और अब वे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 निर्धारित की गई है।
UPSC CSE Mains 2025 परीक्षा की शुरुआत 22 अगस्त से होगी और यह पांच दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwBD), और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है।
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं।
लॉगिन करने के लिए वही रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करें जो प्रारंभिक परीक्षा के समय बनाया गया था।
नाम, जन्मतिथि, कैटेगेरी जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
अपनी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
यदि उम्मीदवार कार्यरत हैं, तो नौकरी की जानकारी दें - पद, संस्था, अवधि व जिम्मेदारियां आदि।
अपनी सेवा वरीयता (Service Preference) को क्रम में भरें।
शौक, उपलब्धियां और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां जैसी अतिरिक्त जानकारियां दर्ज करें।
पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और सरकार से मान्यता प्राप्त फोटो पहचान पत्र अपलोड करें।
सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक चेक करके फॉर्म सबमिट करें और 200 रुपये का शुल्क भुगतान करें (यदि लागू हो)।
इस आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार अपनी विशेष जरूरतें भी दर्ज कर सकते हैं, जैसे कि स्क्राइब की जानकारी, सहायक उपकरणों की आवश्यकता या बड़े फॉन्ट की मांग। यदि किसी उम्मीदवार का नाम परिवर्तित हुआ है तो वे राजपत्र (गजट) अधिसूचना भी जमा कर सकते हैं।
UPSC ने स्पष्ट किया है कि प्रीलिम्स परीक्षा के अंकों, कटऑफ और आंसर की अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। फिलहाल चार उम्मीदवारों के परिणाम न्यायिक प्रक्रिया के चलते रोके गए हैं।
Published on:
17 Jun 2025 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
