
ICSI Result
CSEET Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2020) के परिणाम जारी कर दिए हैं। 29 और 31अगस्त को आयोजित हुए CSEET 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार सिस्टम-जनरेटेड लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर CSEET 2020 का परिणाम और स्कोर कार्ड एक्सेस कर सकते हैं।
CSEET Result 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
CSEET 2020 की परीक्षा बिज़नेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीज़निंग, आर्थिक और व्यावसायिक पर्यावरण, करेंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल्स पर बेस्ड थी। CSEET 2020 की परीक्षा कुल 200 अंक के लिए आयोजित की गई थी।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 21 नवंबर को एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा CS एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस प्रवेश परीक्षा (CSEET) आयोजित करने की संभावना है। CSEET के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर को जारी रहेगी। उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
CSEET को इस वर्ष की शुरुआत में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में पंजीकरण के लिए अनिवार्य प्रवेश परीक्षा के रूप में पेश किया गया था। नए पेपर पैटर्न के अनुसार CSEET की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा, जिसमें MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। CSEET की मौजूदा संरचना के अनुसार viva नहीं होगा। ICSI के अनुसार CSEET के लिए पेपर 4 में कुल 50 अंक होंगे, जिसमें करेंट अफेयर, प्रेजेंटेशन और कम्यूनिकेशन स्किल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
CSEET Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाएं या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
- CSEET 2020 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।
Published on:
17 Sept 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
