
IGNOU Admission 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( IGNOU ) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के ऑनलाइन कोर्सेज में ओवरसीज स्टूडेंट्स को प्रवेश देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश पंजीकरण लिंक को एक्टिवेट कर दिया है। इग्नू हर साल 16 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में ओवरसीज स्टूडेंट्स को प्रवेश देता है।
यहां से हासिल करें डिटेल में जानकारी
इग्नू के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों प्रवेश लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डिटेल में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन पाठ्यक्रमों रुचि रखने वाले सभी छात्र चाहे वो सार्क और गैर-सार्क देशों के हैं, या भारत में रहने वाले विदेशी छात्र और NRI हैं, वो इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले IGNOU के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद विदेशी छात्रों ( सार्क, गैर-सार्क और एफएसआरआई और एनआरआई के लिए तैयार ऑनलाइन प्रोग्राम प्रवेश के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। इस पेज पर नया पंजीकरण टैब पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करें। फिर सबमिट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक यूजर आईडी सामने आएगा। नई आईडी का उपयोग करते हुए उम्मीदवार ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को आवश्यक शुल्क का भी भुगतान करना होगा। ध्यान रखें किर रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर अपने पास रख लें। सार्क देशों के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार है और गैर सार्क छात्रों के लिए 200 रुपए है।
बता दें कि IGNOU विदेशी छात्रों को दिए जाने वाले डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के अलावा परास्नातक और स्नातक के स्तर पर 16 ऑनलाइन कोर्सेज में प्रवेश देता है। शिक्षक ऑनलाइन मोड से वीडियो और संबद्ध पठन सामग्री की सहायता से छात्रों को पढ़ाते हैं।
Updated on:
08 Apr 2021 05:03 pm
Published on:
08 Apr 2021 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
