
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ओडिशा की ११ बड़ी जेलों में स्टडी सेंटर्स खोलने की तैयारी कर ली है, ताकि राज्य के कैदियों को भी उच्च शिक्षा का अधिकार मिल सके। राज्य के पांच जेलों में इग्नू यह सेवाएं पहले भी दे चुका है। इग्नू भुबनेश्वर रीजनल सेंटर के असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष कुमार पनगडिय़ा ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैदियों को मुफ्त शिक्षा देगा। हम कैदियों को १८ सॢटफिकेट कोर्स ऑफर करने जा रहे हैं।

इसके अलावा राज्य के गवर्नमेंट एडिड और नॉन एडिड कॉलेजिस में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेुजएशन के ३०३ स्टूडेंट्स को एड ऑन कोर्सेस मुहैया करवाने के लिए इग्नू ओडिशा सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन करेगा। यूनिवर्सिटी इन कॉलेजिस में स्टडी सेंटर्स खोलेगी और हर कॉलेज में कम से कम पांच सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगी। उस कॉलेज में पढ़ते हुए ही स्टूडेंट इन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी एनरोल हो सकेंगे। इससे उन्हें एड ऑन स्किल सीखने में मदद मिलेगी, साथ ही उनका समय भी बचेगा। यह उनके भविष्य को संवारने का काम करेगा।

इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी नेशनल हैल्थ मिशन (एनएचएम) वर्कर्स को भी ट्रेनिंग देगी। अधिकारी ने बताया कि इसमें फूड एंड न्यूट्रीशियन, क्रिटिकल नर्सिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, एचआईवी एड्स व फैमिली थैरेपी शामिल होंगे। यूनिवर्सिटी ने यह भी तय किया है कि वह इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन के मंचेश्वर ट्रेनिंग सेंटर के स्टूडेंट्स को भी ट्रेनिंग देगी। इन ट्रेनीज को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।