
IIM Lucknow starts IIM Lucknow Blended MBA bMBA
IIM Lucknow Blended MBA: Indian Institute of Management Lucknow (IIM Lucknow) एक बेहतर कोर्स जॉब कर रहे युवाओं और लोगों के लिए लेकर आया है। IIM Lucknow ने कामकाजी प्रोफेशनल और इंटरप्रेन्योर के लिए एक नया "ब्लेंडेड मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (bMBA)" Blended Master of Business Administration (bMBA) कोर्स शुरू किया है। यह दो वर्षीय कोर्स ऑनलाइन और कैंपस में क्लासेस के मिश्रण के जरिए पढ़ाई का अवसर देगा, जिससे छात्र अपने काम के साथ-साथ पढ़ाई भी आसानी से कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार iiml.ac.in/programmes/bmba पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस कोर्स से जुड़ी जरुरी डिटेल इस खबर में दिए गए नोटिफिकेशन से भी देखा जा सकता है।
इस bMBA प्रोग्राम को छह टर्म्स में बांटा गया है। यह कोर्स दो साल का होगा। पहले साल में सभी कोर (बेसिक) विषय पढ़ाए जाएंगे। दूसरे साल में छात्र अपनी पसंद के अनुसार स्ट्रीम चुन सकेंगे, जो निचे दिए गए क्षेत्रों में से होंगे। इन electives को IIM लखनऊ के मुख्य PGP प्रोग्राम से जोड़ा गया है। इसके अलावा, "Capstone Project" भी कोर्स में शामिल है, जिससे छात्र वास्तविक व्यावसायिक समस्याओं पर काम करके अनुभव प्राप्त करेंगे। इसकी कुल फीस तकरीबन 14 लाख रूपये हैं।रणनीति (Strategy)
वित्त (Finance)
मार्केटिंग
आईटी सिस्टम
ऑपरेशन्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट
मानव संसाधन (HR)
आवेदन शुरू: 11 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025
ऑनलाइन इंटरव्यू: 1 से 3 सितंबर 2025
कोर्स शुरू होने की तिथि: 25 सितंबर 2025
इस कोर्स में वर्चुअल लाइव क्लासेस के साथ-साथ समय-समय पर IIM लखनऊ कैंपस में इन-पर्सन सेशंस भी होंगे। कैंपस सेशंस में इंटरैक्टिव लेक्चर्स, सॉफ्टवेयर-आधारित प्रैक्टिस और ग्रुप एक्टिविटी के जरिए सीखने का मौका मिलेगा।
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के बाद कम से कम 3 साल का फुल-टाइम अनुभव होना जरूरी है। वहीं उम्र कम से कम 24 साल** होनी चाहिए। कुल 15 साल की औपचारिक शिक्षा और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक (या समकक्ष CGPA)** जरूरी है। CA, CS, CMA (ICWA), या AIU द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक प्रदर्शन, टेस्ट स्कोर, कार्य अनुभव और **ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Updated on:
13 Jul 2025 11:03 am
Published on:
13 Jul 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
