IIRF देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों की वार्षिक रैंकिंग तैयार करता है, जिसमें केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों को विभिन्न वर्गों और श्रेणियों में परखा जाता है। इस बार की रैंकिंग में 2024 की उपलब्धियों को आधार बनाया गया है।
Indian Institutional Ranking Framework(IIRF) ने देशभर के यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की है। साल 2025 के लिए जारी अपनी रैंकिंग में BHU को केंद्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में देशभर में तीसरा स्थान दिया है। वहीं इस श्रेणी में यह उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। BHU उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित है। इसके पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) हैं।
BHU ने इस उपलब्धि के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया, हैदराबाद विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है। रिसर्च गुणवत्ता के मामले में भी बीएचयू ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नॉन टेक्निकल संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर पर 25वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रदेश स्तर पर इसे दूसरा स्थान मिला है। इस श्रेणी में गाजियाबाद स्थित एकेडमी ऑफ साइंस एंड इनोवेशन रिसर्च टॉप पर है।
बीएचयू के कुलपति प्रो. एके त्यागी, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है।
IIRF देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों की वार्षिक रैंकिंग तैयार करता है, जिसमें केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों को विभिन्न वर्गों और श्रेणियों में परखा जाता है। इस बार की रैंकिंग में 2024 की उपलब्धियों को आधार बनाया गया है।