6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google के सीईओ Sundar Pichai ने इस कॉलेज से की है इंजीनियरिंग, नहीं मिल पाया था कंप्यूटर साइंस ब्रांच

Sundar Pichai: आज जिस कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का सबसे अधिक क्रेज है, उसमें एडमिशन पाना आसान नहीं होता। ऐसा ही कुछ सुंदर पिचाई के साथ भी हुआ था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 28, 2025

Sundar Pichai

Google CEO Sundar Pichai

Sundar Pichai Google: देश में लाखों युवा हर साल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम देते हैं। जिसमें से अधिकतर छात्र देश के किसी न किसी कॉलेज में इंजीनियरिंग के अलग-अलग स्ट्रीम में एडमिशन लेते हैं। वर्तमान समय की बात करें तो कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है। कंप्यूटर साइंस में सबसे अधिक दाखिला छात्र लेते हैं। इसका कारण बढ़िया प्लेसमेंट और अच्छी सैलरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेक की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक GOOGLE के CEO Sundar Pichai को उनके इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ब्रांच नहीं मिल पाई थी। आइए, जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने किस IIT से इंजीनियरिंग की थी और उनकी ब्रांच क्या थी।

यह खबर भी पढ़ें:- NIOS Class 10th Results 2025: जानें पिछले सालों में कब-कब जारी हुए एनआईओएस 10वीं रिजल्ट

Sundar Pichai: कहां से हुई है सुंदर पिचाई की पढ़ाई?


सुंदर पिचाई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई से प्राप्त की। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई से की और फिर 12वीं कक्षा वना वाणी स्कूल से पास की, जो IIT मद्रास परिसर में स्थित है। उसके बाद उनका चयन IIT Kharagpur में हो गया था। जहां पर उन्होंने मेटलर्जिकल ब्रांच में एडमिशन लिया।

यह खबर भी पढ़ें:- ISRO में वैज्ञानिक और इंजिनियर के कई पदों के लिए निकली भर्ती, बीटेकधारी करें अप्लाई, जान लें एग्जाम पैटर्न सहित अन्य डिटेल्स

कम्प्यूटर साइंस की चाहत, लेकिन मिली मेटलर्जिकल ब्रांच

आज जिस कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का सबसे अधिक क्रेज है, उसमें एडमिशन पाना आसान नहीं होता। ऐसा ही कुछ सुंदर पिचाई के साथ भी हुआ था। 1990 के दशक की शुरुआत में, जब उन्होंने JEE परीक्षा दी थी, उनकी रैंक 1100 से 1200 के बीच थी। इस रैंक पर उन्हें IIT खड़गपुर में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिली, जबकि वे कंप्यूटर साइंस लेना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें 1993 में बी.सी. रॉय सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

IIT Kharagpur से लेकर स्टैनफोर्ड और व्हार्टन तक

Sundar Pichai ने अपनी ग्रेजुएशन डिग्री IIT Kharagpur से हासिल की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख किया और Stanford University से मैटेरियल साइंस और सेमीकंडक्टर फिजिक्स में मास्टर्स किया। फिर उन्होंने University of Pennsylvania के Wharton School से MBA किया, जहां उन्हें ‘Siebel Scholar’ और ‘Palmer Scholar’ जैसे सम्मान भी प्राप्त हुए।

यह खबर भी पढ़ें:-JNU PhD Admissions 2025: देश के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू, जानें डिटेल्स