6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISRO में वैज्ञानिक और इंजिनियर के कई पदों के लिए निकली भर्ती, बीटेकधारी करें अप्लाई, जान लें एग्जाम पैटर्न सहित अन्य डिटेल्स

ISRO: इस भर्ती के तहत कुल 39 पद भरे जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल या आर्किटेक्चर जैसे इंजीनियरिंग विषयों में ग्रेजुएशन डिग्री (B.E./B.Tech या समकक्ष) प्राप्त की है, वे आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 28, 2025

ISRO vacancy 2025

ISRO vacancy 2025

ISRO में करने के इच्छुक लोगों के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। Indian Space Research Organization (ISRO) ने साल 2025 में वैज्ञानिक और इंजीनियर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती प्रक्रिया ISRO Centralised Recruitment Board (ICRB) के माध्यम से की जा रही है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून 2025 से 14 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि: 16 जुलाई 2025 है।

यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप तीन IIT कॉलेज

ISRO Bharti 2025: कुल पद और योग्यता

इस भर्ती के तहत कुल 39 पद भरे जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल या आर्किटेक्चर जैसे इंजीनियरिंग विषयों में ग्रेजुएशन डिग्री (B.E./B.Tech या समकक्ष) प्राप्त की है, वे आवेदन के पात्र हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है, जो 14 जुलाई 2025 तक की स्थिति में लागू होगी। SC, ST, OBC, PwBD और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ISRO Notification PDF 2025

इतनी मिलेगी सैलरी

चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-10 के पे मैट्रिक्स के अंतर्गत ₹56,100 प्रतिमाह प्रारंभिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें केंद्र सरकार के अनुसार अन्य भत्ते भी प्राप्त होंगे। आवेदन के लिए तय शुल्क की बात करें तो सभी आवेदकों को शुरुआत में ₹750 शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, SC/ST, PwBD और पूर्व सैनिकों को यह राशि पूर्ण रूप से वापस कर दी जाएगी। अन्य वर्गों के लिए ₹500 की कटौती के बाद शेष राशि रिफंड की जाएगी।

ISRO Vacancy 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

लिखित परीक्षा

भाग-I: संबंधित विषय (जैसे मैकेनिकल, सिविल आदि) से जुड़े 80 MCQ प्रश्न, प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
भाग-II: 15 एप्टीट्यूड और जनरल एबिलिटी से संबंधित प्रश्न होंगे, जिनमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

इंटरव्यू

लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:- NIOS Class 10th Results 2025: जानें पिछले सालों में कब-कब जारी हुए एनआईओएस 10वीं रिजल्ट


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग