
IISER IAT 2025 Result Declared (Image: Gemini)
IISER IAT 2025 Result Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने आईएटी 2025 (IISER Aptitude Test) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन डिटेल्स यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
IISER की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा में कम से कम एक अंक पाने वाले सभी उम्मीदवारों को रैंक दी गई है। हालांकि संस्थान ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल रैंक मिलने का मतलब यह नहीं है कि उम्मीदवार को दाखिला मिल ही जाएगा। प्रवेश के लिए मेरिट, सीटें और अन्य चयन मापदंडों की भूमिका अहम होगी।
सबसे पहले iiseradmission.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर 'IAT 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
रिजल्ट और रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर रखें।
IISER IAT रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 जून शाम 5 बजे से शुरू होगी। छात्र 3 जुलाई शाम 5 बजे तक एकेडमिक प्रेफरेंस फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद छात्रों को सीट अलॉटमेंट प्रस्ताव भेजा जाएगा। सीट मिलने पर छात्र को समय सीमा के भीतर उसे स्वीकार या अस्वीकार करना होगा। यदि कोई छात्र समय रहते प्रतिक्रिया नहीं देता या प्रस्ताव ठुकरा देता है तो उसे आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
IISER IAT 2025 परीक्षा का आयोजन मई महीने में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से सफल छात्र देशभर के IISER संस्थानों में 5 वर्षीय BS-MS (ड्यूल डिग्री), 4 वर्षीय BS और B.Tech जैसे प्रोग्रामों में दाखिला ले सकेंगे। ये प्रोग्राम IISER के बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति परिसरों में संचालित होते हैं।
Published on:
25 Jun 2025 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
