21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT बॉम्बे ने लॉन्च किए नए सर्टिफिकेट कोर्स, अब साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में बनाएं करियर

IIT Bombay New Courses: आईआईटी बॉम्बे ने साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में दो नए प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किए हैं। जानें कोर्स की डिटेल्स, योग्यता, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया और सर्टिफिकेट से जुड़ी सभी जानकारी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 23, 2025

IIT Bombay New Course 2025

IIT Bombay New Course 2025 (Image: IIT Bombay/FB Page)

IIT Bombay New Course 2025: देश के प्रमुख तकनीकी संस्थान IIT बॉम्बे ने अपने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तहत 'Trust Lab' नामक पहल के माध्यम से दो नए प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किए हैं। ये कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं या करियर की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं। इनका मकसद छात्रों को न सिर्फ थ्योरी सिखाना है बल्कि उन्हें असली दुनिया की जरूरतों के मुताबिक तैयार करना भी है।

इन दो क्षेत्रों में मिलेंगे कोर्स

    इसमें साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट दो अलग ट्रैक शामिल हैं।

    छात्र दो अलग-अलग कोर्स ट्रैक में से किसी एक को चुन सकते हैं।

    • प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी
    • प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

    हर ट्रैक में कई कोर्स होते हैं। अगर आप किसी ट्रैक में तीन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको IIT बॉम्बे की ओर से प्रोफेशनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

    कौन कर सकता है आवेदन?

    इन कोर्सों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में नीचे दिए गए लोग शामिल हो सकते हैं।

    • कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में 3 या 4 वर्षीय डिग्री वाले प्रोफेशनल्स
    • तीसरे या चौथे वर्ष के स्नातक छात्र
    • संबंधित विषयों के पीजी छात्र
    • विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर

    प्रवेश, कोर्स के आधार पर होगा लेकिन प्राथमिकता उन्हें दी जाएगी जो पूरा सर्टिफिकेट ट्रैक पूरा करने की इच्छा रखते हैं या जो पहले से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।

    साइबर सिक्योरिटी ट्रैक में क्या सिखाया जाएगा?

    इस ट्रैक के तहत छात्र डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी तकनीकों की पढ़ाई करेंगे। इसमें क्रिप्टोग्राफी, नेटवर्क सिक्योरिटी और वेब सिक्योरिटी जैसी चीजें शामिल होंगी। यह कोर्स छात्रों को रियल वर्ल्ड साइबर थ्रेट्स से निपटने के लिए तैयार करेगा।

    सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ट्रैक में क्या मिलेगा?

    इस ट्रैक में कोर्स सिस्टम लेवल की समझ से शुरू होकर फुल-स्टैक वेब डेवलपमेंट और क्लाउड डेवलपमेंट तक जाता है। प्रमुख टॉपिक नीचे दिए जा रहे हैं।

    • Unix और Frontend की बेसिक जानकारी
    • MERN Stack और Apache/Nginx का उपयोग
    • Django, React और Docker के साथ क्लाउड पर एप्लिकेशन बनाना

    पढ़ाई का तरीका और एग्जाम कैसे होंगे?

    यह प्रोग्राम ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, वीकेंड लाइव सेशन, और लैब वर्क पर आधारित होगा। हर सप्ताह छात्रों को 8-10 घंटे देने होंगे।

    कोर्स खत्म होने पर IIT बॉम्बे में एक ऑफलाइन परीक्षा ली जाएगी, जो कुल नंबरों में 75% जुड़ेगी। बाकी 25% नंबर कोर्स के दौरान किए गए छोटे-छोटे टेस्ट और असाइनमेंट से मिलेंगे।

    सर्टिफिकेट के साथ फ्लेक्सिबल लर्निंग

    हर पास किए गए कोर्स के लिए एक कोर्स कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलेगा। जब छात्र एक ही ट्रैक में तीन कोर्स पूरे कर लेंगे तो उन्हें एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

    कोई भी छात्र एक-एक कोर्स करके धीरे-धीरे सर्टिफिकेट पूरा कर सकता है। कोर्स को पूरा करने की अधिकतम समय सीमा 2 साल है जबकि 1 साल का समय आदर्श माना गया है।

    एडमिशन प्रक्रिया और जरूरी डाक्यूमेंट्स

    आवेदन एक Google Form के जरिए करना होगा। चयन Statement of Purpose (SOP), शैक्षणिक प्रमाणपत्र, और तकनीकी अनुभव के आधार पर होगा। Google Form का लिंक IIT बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट (www.iitb.ac.in) या Trust Lab के कोर्स पेज पर उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवार वहां जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं।

    जरूरी डॉक्यूमेंट्स

    • डिग्री या मार्कशीट की कॉपी
    • प्रोग्रामिंग स्किल का प्रमाण
    • कॉलेज या नौकरी का ID कार्ड
    • SOP और अगर संभव हो तो रेफरेंस लेटर भी