
IIT Delhi Recruitment 2024
IIT Delhi Recruitment: IIT Delhi में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के पास इस प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का बढ़िया मौका है। आईआईटी दिल्ली ने इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर(English Language Instructor) के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और जरुरी योग्यता रखते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया देख सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या संबंधित क्षेत्रों में पीएचडी होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों का अंग्रेजी या संबद्ध विषयों में मास्टर डिग्री प्रथम श्रेणी में होना चाहिए। इस भर्ती के लिए 45 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। कुल 7 पदों पर होगी भर्ती। इस भर्ती से सम्बन्धित ज्यादा जानकारी के लिए इस फाइल को देखा जा सकता है। IIT Delhi Recruitment
यह खबर भी पढ़ें:-संस्कृत भाषा में भी हैं कई बेहतर करियर विकल्प | Career In Sanskrit
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिसमें HRA भी शामिल है। हालांकि यह नियुक्ति पहले एक साल के लिए की जाएगी। लेकिन बाद में इसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाकर तीन साल भी किया जा सकता है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है राजस्थान का 5 बेस्ट मेडिकल कॉलेज
Updated on:
18 Nov 2024 12:24 pm
Published on:
17 Nov 2024 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
