
PhD
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), गांधीनगर ने अपने पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2017 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदक 5 अक्टूबर 2017 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
संस्थान के पीएचडी प्रोग्राम्स में आमतौर पर एडमिशन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। हालांकि, जरूरत पडऩे पर लिखित परीक्षा का आयोजन भी करवाया जा सकता है। इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों का चयन एकेडमिक रिकॉड्र्स, स्टेटमेंट ऑफ पर्पस आदि के आधार पर किया जाता है। अंतिम चयन एकेडमिक रिकॉड्र्स, लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होता है।
ये हैं जरूरी तारीखें
आ ईआईटी, गांधीनगर के पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के इच्छुक आवेदक 5 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा/इंटरव्यू का आयोजन अक्टूबर/नवंबर 2017 में किया जाएगा। चयनित आवेदकों की लिस्ट की घोषणा 21 नवंबर 2017 को की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों को दिसंबर 2017 में पीएचडी प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा।
क्या है योग्यता
आ ईआईटी, गांधीनगर के पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों के पास उचित ब्रांच में एमए/ एमएससी/बीटेक/एमटेक या समकक्ष डिग्री हो। इसके साथ ही आवेदकों के एमए/ एमएससी/बीटेक/एमटेक में न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स या 5.5 सीपीआई माक्र्स होने अनिवार्य हैं। एससी/एसटी/ पीडी कैटेगिरी के आवेदकों को नियमों के अनुसार जरूरी माक्र्स में छूट दी जाएगी। आवेदन करने से पहले सभी आवेदक जरूरी योग्यताओं को अवश्य पढ़ लें।
कैसे करें आवेदन
संस्थान के पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदकों को संस्थान की वेबसाइट www.iitgn.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदकों को 200 रुपए की एप्लीकेशन फीस भी जमा करवानी होगी। हालांकि, एससी/एसटी/पीडी कैटेगिरी के आवेदकों को 100 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। यह फीस ऑनलाइन ही जमा होगी। आवेदकों को जमा किए गए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी संस्थान को भेजने की जरूरत नहीं है। उन्हें इंटरव्यू के समय फॉर्म की हार्डकॉपी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी साथ रखनी होगी।
Published on:
23 Sept 2017 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
