
IIT Madras Olympiad quota
IIT Madras Olympiad quota admission 2025: IIT Madras अब होनहार छात्रों को बिना JEE एडवांस्ड परीक्षा दिए प्रवेश देने की योजना लेकर आया है। यह अवसर विशेष रूप से नेशनल और इंटरनेशनल ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए होगा। इस पहल के तहत, प्रत्येक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दो अतिरिक्त सीटें निर्धारित की गई हैं।
IIT Madras के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने घोषणा की कि यह योजना 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इन अतिरिक्त सीटों में से एक विशेष रूप से छात्राओं के लिए आरक्षित रहेगी। इस पहल को ‘साइंस ओलंपियाड उत्कृष्टता’ (ScOpE) नाम दिया गया है, जिसके तहत छात्रों को JEE एडवांस्ड की प्रक्रिया से अलग प्रवेश मिलेगा।
यह एडमिशन प्रक्रिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन और फाइन आर्ट एवं कल्चर एक्सीलेंस मोड की तर्ज पर होगी। प्रत्येक कोर्स में दो अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी, जिनमें से एक छात्राओं के लिए आरक्षित होगी। पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, आयु व अन्य शर्तें JEE एडवांस्ड के समान होंगी। साथ ही, आवेदक को पहले किसी भी IIT में प्रवेश नहीं मिला होना चाहिए। इस श्रेणी के तहत एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग
केमिकल इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
मेटलर्जिकल और मैटेरियल इंजीनियरिंग
ओशन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर
मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग
केमिस्ट्री
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग डिजाइन
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
Updated on:
12 Mar 2025 12:50 pm
Published on:
11 Mar 2025 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
