7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Madras Launches New Courses: यूजी और पीजी लेवल पर IIT Madras ने लॉन्च किए नए कोर्सेज, यहां देखें डिटेल्स 

IIT Madras Launches New UG and PG Courses: IIT मद्रास ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की है। इनमें कई यूजी और पीजी लेवल कोर्सेज शामिल हैं। यहां देखें डिटेल्स-

2 min read
Google source verification
IIT Madras Launches New Courses

IIT Madras Launches New Courses

IIT Madras Launches New Courses: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की है। इन कोर्सेज में कई यूजी लेवल कोर्सेज हैं तो कई पीजी लेवल कोर्सेज शामिल हैं। संस्थान द्वारा शुरू किए गए कोर्सेज में केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री और इलेक्ट्रिक वाहनों में एमटेक कोर्सेज शामिल हैं।

केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन लेवल कोर्स (BS in Chemistry)


आईआईटी मद्रास ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें एक केमिस्ट्री में नया बीएस शामिल है। ये एक चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम है, जिसमें रसायन विज्ञान में MS के लिए अपग्रेड विकल्प है। IIT Madras के इस कोर्से में IISER एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिए दाखिला मिलेगा। वहीं इस कोर्स के तहत कैंडिडेट्स को डेटा साइंस के बारे में भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसी के साथ छात्र इंजीनियरिंग विभागों में परियोजना कार्य भी कर सकेंगे।  

यह भी पढ़ें- नीट पीजी फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी मौका, इस तारीख को होगी परीक्षा

इलेक्ट्रिक वाहनों में एमटेक कोर्स (MTech in Electric Vehicles)

वहीं संस्थान द्वारा छात्रों को इलेक्ट्रिक वाहन में एमटेक कोर्स भी ऑफर किया जा रहा है। ये कोर्स उद्योग केंद्रित भी है और साथ विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इस कोर्स के तहत छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। साथ ही इनोवेशन में उनकी समक्ष बढ़ेगी। इस कोर्स में GATE परीक्षा के स्कोर पर इंट्री मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: बुलंदशहर के बेटे ने दूसरे ही प्रयास में पाई सफलता, जानिए किस तरह की UPSC की तैयारी

इंस्ट्रुमेंटेशन और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक (BTech in Instrumentation and Biomedical Engineering (IBME)) 

संस्थान ने इंस्ट्रुमेंटेशन और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक का कोर्स भी शुरू किया है। इस बीटेक कोर्स की मदद से छात्र मेडिकल डजिवाइस इंडस्ट्री में दक्षता हासिल करेंगे।

कंप्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स में बीटेक (BTech in Computational Engineering and Mechanics (CEM))

वहीं IIT Madras ने छात्रों को भविष्य में डिजिटल इंजीनियरिंग के लिए तैयार करने के लिए कंप्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स (CEM) में बीटेक कोर्से शुरू किया है। इस कोर्से के तहत फिजिकल सिस्टम के साथ साथ एआई विषय को भी कवर किया जाएगा। इस कोर्स के तहत छात्रों को इंटर्नशिप, प्रैक्टिकल्स आदि से जोड़ा जाएगा। इस कोर्स में JEE की मदद से दाखिला मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग