
IIT College End Option Of Changing Branch: यदि आप भी इस साल आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। आईआईटी ने ब्रांच बदलने को लेकर बड़ा बदलाव किया है। IIT ने पहले साल के छात्रों के लिए ब्रांच बदलने की सुविधा खत्म कर दी है। कई जगहों पर ये कुछ साल पहले हुआ था और अब 6 और आईआईटीज इस लिस्ट में शामिल हो गई है। आईआईटी का कहना है कि छात्रों को स्ट्रेस फ्री रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
इस लिस्ट में जो 6 नाम नए जुड़े हैं, उनमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी धारवाड़, आईआईटी मंडी, आईआईटी धनबाद और आईआईटी भुवनेश्वर है। इससे पहले भी कई आईआईटी कॉलेज ने ये सुविधा खत्म कर दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी बॉम्बे ने साल 2023 में, आईआईटी हैदराबाद ने साल 2021 में और आईआईटी जम्मू ने साल 2018 में ब्रांच बदलने का ऑप्शन खत्म कर दिया था। देश में अब तक कुल मिलाकर 9 IITs ने पहले साल में ब्रांच बदलने की सुविधा खत्म कर दी है।
इस सुविधा के तहत फर्स्ट ईयर में पहले दो सेमेस्टर के अंत में छात्र ब्रांच बदल सकते थे। हालांकि, इसके लिए छात्रों को संबंधित संस्थान द्वारा तय CGPA लाना होता था। अगर कोई छात्र निर्धारित कट-ऑफ ले आता है तो उसकी ब्रांच बदल दी जाती थी।
संस्थान का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया कि ब्रांच बदलने के लिए पर्याप्त नंबर लाने के लिए कैंडिडेट्स स्ट्रेस न लें। एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि करीब 50 प्रतिशत छात्र पहले साल के अंत में ब्रांच बदलने की चाहत रखते हैं। हालांकि, बस 10 प्रतिशत छात्र ऐसा कर पाने में सफल होते हैं।
Updated on:
26 Jul 2024 02:23 pm
Published on:
26 Jul 2024 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
