scriptIndependence Day Facts: आधी रात को क्यों मिली आजादी? वजह जानकर रह जाएंगे दंग  | Independence day facts 2024, why was independence declared at midnight on15 august | Patrika News
शिक्षा

Independence Day Facts: आधी रात को क्यों मिली आजादी? वजह जानकर रह जाएंगे दंग 

Independence Day Facts: हजारों लोगों के योगदान और संघर्ष के बदौलत भारत ने 15 अगस्त 1947 को आधी रात में आजादी पाई, जब देश के आधे से अधिक लोग सो रहे थे। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि ब्रिटिश सरकार ने भारत को आजादी देने के लिए 15 अगस्त की ही तारीख क्यों चुनी?

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 05:07 pm

Shambhavi Shivani

Important Independence Day Facts
Independence Day Facts: हजारों लोगों के योगदान और संघर्ष के बदौलत भारत ने 15 अगस्त 1947 को आधी रात में आजादी पाई, जब देश के आधे से अधिक लोग सो रहे थे। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि ब्रिटिश सरकार ने भारत को आजादी देने के लिए 15 अगस्त की ही तारीख क्यों मुकर्रर की थी। क्यों आजादी की घोषणा आधी रात को हुई थी? 

माउंटबेटन के लिए खास था ये दिन

दरअसल, जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ तो उस वक्त लार्ड माउंटबेटन वायसराय और गवर्नर-जनरल थे। माउंटबेटन लक में विश्वास रखते थे। उनका मानना था कि 15 अगस्त की तारीख उनके लिए लकी है। इसके पीछे भी एक कहानी है। 15 अगस्त 1945 को जापानी सेना ने आत्मसमर्पण किया था। माउंटबेटन उस वक्त अलाइड फ़ोर्सेज़ के कमांडर थे। उन्हें इस जीत के हीरोज़ में गिना जाता है। यही वजह है कि जब भारत को आजादी देने की बात आई तो उन्होंने 15 अगस्त की तारीख चुनी। 
यह भी पढ़ें

Independence Day Facts: सिर्फ भारत ही नहीं, ये देश भी मनाते हैं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस

आधी रात को क्यों मिली आजादी? (Independence Day Facts)

जानकारों के अनुसार, आधी रात को आजादी देने के पीछे कई कारण थे। इसमें से एक कारण था, पाकिस्तान और भारत का बंटवारा। दरअसल, उस दौर के बड़े नेताओं और अंग्रेजी हूकुमत को डर था कि अगर दिन में आजादी दी गई और भारत पाकिस्तान का बंटवारा किया तो इससे दंगे भड़क सकते हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता। यही कारण था कि आजादी देने के लिए आधी रात का समय चुना गया। 

एक कारण ये भी है

वहीं इसके पीछे और भी कारण बताए जाते हैं। पाकिस्तान को भारत से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को आजादी मिली। वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन को 14 अगस्त को ही पाकिस्तान में स्थानांतरण के लिए कराची जाना था और देर रात भारत वापिस लौटना था। यही वजह है कि फैसला किया गया कि भारत को आजादी आधी रात को दी जाएगी। लेकिन तथ्य बताते हैं कि ब्रिटिश सरकार ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान और भारत दोनों एक ही समय यानी 15 अगस्त 1947 को ज़ीरो आवर पर स्वतंत्र होंगे। यही वजह है कि आधी रात को नई दिल्ली में भारत की स्वतंत्रता का ऐलान हुआ। 

Hindi News/ Education News / Independence Day Facts: आधी रात को क्यों मिली आजादी? वजह जानकर रह जाएंगे दंग 

ट्रेंडिंग वीडियो