1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025: इंडियन बैंक में काम करने का शानदार मौका, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें अप्लाई

Indian Bank Vacancy: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही यह डिग्री 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद प्राप्त की गई होनी चाहिए और...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 21, 2025

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025(Image-Freepik)

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025: इंडियन बैंक ने साल 2025 के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1500 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 7 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

Indian Bank Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही यह डिग्री 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद प्राप्त की गई होनी चाहिए और अभ्यर्थी के पास पासिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना कट-ऑफ तिथि के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांगजन (PwBD) को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025: आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹800 का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹175 निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख और अन्य विवरण इंडियन बैंक की वेबसाइट पर बाद में जारी किए जाएंगे।

Indian Bank Recruitment: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर करियर सेक्शन में 'Apprentice Recruitment 2025' लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।