
IRCTC Manager Salary: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 है। ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए ये बेहतरीन मौका है। कई पदों पर तो बिना लिखित परीक्षा के नौकरी मिल रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि IRCTC में मैनेजर कैसे बनते हैं और इनकी सैलरी कितनी होती है-
आईआरसीटीसी में मैनेजर बनने के लिए किसी भी कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट, बीएससी, बीटेक या बीई (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र अधिकतम 55 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
किसी भी कैंडिडेट्स का चुनाव शॉर्टलिस्टिंग (मेरिट के आधार पर) और उसके बाद इंटरव्यू या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर सेलेक्शन होगा। इस भर्ती के लिए किसी भी कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा नहीं देना होगा।
रेलवे की नौकरी युवाओं की पहली पसंद होती है। इसका एक कारण ये भी है कि रेलवे में अच्छी सैलरी मिलती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि IRCTC के मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है। IRCTC में मैनेजर के पद के अनुसार उनकी सैलरी अलग अलग होती है। मैनेजर की नौकरी को तीन भाग में विभाजित किया गया है। इमसें से एक है डिप्टी जनरल मैनेजर (Deputy General Manager), दूसरा असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant General Manager) और तीसरा प्रबंधक (Manager)। डिप्टी जनरल मैनेजर की सैलरी 70,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये प्रति महीने होती है। वहीं असिस्टेंट जनरल मैनेजर की सैलरी 90,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये प्रति महीने होती है। प्रबंधक की सैलरी 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये प्रति महीने तक होती है।
Published on:
18 Apr 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
