
JAC 8th Result : झारखंड बोर्ड 8वीं के आ गए Result, यहां Click कर देखें परिणाम, इन जिलों में सबसे ज्यादा बच्चे हुए फेल
नई दिल्ली. JAC 8th Result : झारखंड (Jharkhand Board Exam) एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से चार जून यानी गुरुवार को आठवीं (Jharkhand Board 8th board) का रिजल्ट घोषित किया गया है। यहां दिए गए वेबसाइट लिंक से आप डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in , jacresultonline.com और jacresults.com पर चेक करते हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 8वीं के रिजल्ट में 19.62 फीसदी 100981 छात्रों को एक प्लस (A+) ग्रेड यानी 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं। वहीं 199871 छात्रों को 60 से 80 फीसदी के बीच यानी ए ग्रेड मिला है। सबसे ज्यादा ए प्लस ग्रेड पाले वाले जिलों में रांची (7762), गिरडीह (8150) और धनबाद (7227) का नाम सबसे ऊपर है। वहीं रिजल्ट में सबसे फिसड्डी जिलों की बात करें तो धनबाद, गिरडी और पलामू जिलों में सबसे ज्यादा छात्र फैल हुए हैं। इन जिलों में 3-3 हजार से ज्यादा छात्र आठवीं में फेल हुए हैं।
बता दें कि जेएसी 8वीं परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 5 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। अब कहा जा रहा है कि 9वीं की तरह 8वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन जारी होगा।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते ऐसा कहा जा रहा था कि रिजल्ट प्रकाशन को लेकर विभागीय अनुमति मांगी जा रही है। इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जो हालात पैदा हुए हैं, ऐसे में काउंसिल ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने का फैसला किया। बता दें कि झारखंड 8वीं और 9वीं क्लास में कुल 9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
JAC 8th Result 2020: यहां चेक करें RESULT
स्टेप 1- सबसे पहले अभ्यर्थी https://jacresultonline.com/jac8_2020/ पर जाएं.
स्टेप 2 - यहां दी गई Class 8th result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नया रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें और लॉगइन करें.
स्टेप 4 - अब आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा, इसमें रोलनंबर चेक करें.
Published on:
04 Jun 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
