17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAC Result 2018 : 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट हुआ जारी

द झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने AC Result 2018, JAC class 12th Result 2018, Jharkhand Intermediate Result 2018 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज यानी कि ७ जून को जारी किया।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 07, 2018

Jharkhand 12th result 2018

Jharkhand 12th result 2018

द झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने JAC Result 2018 , JAC class 12th Result 2018, Jharkhand Intermediate Result 2018 or JAC Inter Result 2018 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज यानी कि 7 जून को जारी किया। JAC Result 2018, JAC 12th Result 2018, JAC 12th Science Result 2018, JAC 12th Arts Result 2018 दोपहर को जारी किया गया । JAC 12th Result 2018 जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट - jharresults.nic.in पर देखा जा सकता है। स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हुआ।

आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक कांउसिल ने झारखंड इंटरमिडिएट परीक्षा 2018 का आयोजन 8 मार्च से 3 अप्रेल के बीच किया था। JAC 12th Result 2018 की आधिकारिक घोषणा झारखंड एकेडमिक कांउसिल, रांची की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट JAC 12th Result 2018, Jharkhand Result 2018, Jharkhand Board Result 2018, Jharkhand Class 12 Result 2018, Jharkhand Class 12 Science Result 2018 , Jharkhand Class 12 Commerce Result 2018 हमारी वेबासाइट result.patrika.com पर भी देख सकते हैं।

जैक के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने आज परीक्षाफल जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंटर साइंस में 48.34 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 67.49 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।

जैक अध्यक्ष ने बताया विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही संकाय में छात्रों की बजाय छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। उन्होंने बताया कि इंटर साइंस में सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 47.79 रहा, वहीं 49.73 प्रतिशत छात्राएं सफल रही। वहीं वाणिज्य संकाय में 75.74 प्रतिशत छात्राएं सफल रही, जबकि 61.49 प्रतिशत छात्र सफल रहे।

जैक अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि अगले तीन-चार दिनों में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। इंटर संकाय में इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन पलामू जिले का रहा, जहां के 65.17 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे, रांची छठे स्थान पर रहा। सबसे फिसड्डी चतरा रहा, जहां मात्र 21.38 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। दूसरी तरफ वाणिज्य संकाय में सबसे अच्छा प्रदर्शन सिमडेगा जिले का रहा, जहां के 86.55 प्रतिशत परीक्षर्थी सफल रहे। रांची तीसरे स्थान पर रहा, यहां 75 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए। सबसे फिसड्डी साहेबगंज जिला रहा, जहां 39.88 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।

ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक कांउसिल की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं। यहां आपको JAC 12th Result 2018 का टैब दिखेगा। इस टैब में आपको Jharkhand Class 12 Science Result 2018, Jharkhand Class 12 Commerce Result 2018 लिंक मिलेंगे। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां आप अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट अपके सामने खुल जाएगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें। यह आपको कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया में काम आएगा।

इस साल परीक्षा में कुल ३१६३६९ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। यह रिजल्ट स्टूडेंट्स के लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि इस रिजल्ट के आधार पर ही स्टूडेंट्स के करियर की राह तय होती है। उन्हें इंजीनियरिंग करनी है या मेडिकल या अन्य फील्ड में करियर बनाना है यह सब रिजल्ट पर ही निभर करता है। झारखंड १०वीं क्लास का रिजल्ट ३० मई को जारी किया जा चुका है। वहं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा।

एसएमएस के जरिए ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट -

RESULTJAC12ROLL CODE + ROLL NO - Send it to 56263


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग