
Jharkhand 12th Board Result 2020
Jharkhand 12th Board Result 2020 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं, हजारीबाग के नीतीश कुमार केशरी सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं. राज्य में साइंस में 59 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. वहीं, 75638 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 17, 441 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं, द्वितीय श्रेणी में 25,735 विद्यार्थी सफल हुए, जबकि तृतीय श्रेणी में 1,406 विद्यार्थी पास हुए हैं. इसके अलावा सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या 44 है.
Jharkhand 12th Result 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
अमित स्टेट टॉपर, सेकेंड टॉपर नीतीश कुमार केशरी
साइंस में स्टेट टॉप 10 की बात करें, तो इस बार गिरिडीह के प्लस टू एसआरएसएसआर हाई स्कूल के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. अमित को 457 अंक प्राप्त हुआ है. स्टेट टॉप की दूसरी सूची में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के नीतीश कुमार केशरी को 452 अंक प्राप्त हुआ है.
Published on:
17 Jul 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
