
Jamia Millia Islamia Assistant Professor Recruitment 2025 (Image: Jamia FB)
Jamia Millia Islamia Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया ने उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका पेश किया है। विश्वविद्यालय ने शिक्षण (Teaching) और गैर-शिक्षण (Non-teaching) पदों के लिए 360 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर: 86 पद
गेस्ट फैकल्टी: 220 पद
अन्य टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद: 143 पद
कुल मिलाकर यह भर्ती प्रक्रिया 360 से ज्यादा पदों के लिए की जा रही है।
इस भर्ती के लिए योग्यता पद और विषय के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। प्रमुख योग्यताएं निम्नलिखित हैं।
बी.एड, बी.आर्क, बीडीएस, बी.टेक/बीई, एमबीबीएस
डिप्लोमा, बीयूएमएस, बीएफए
मास्टर डिग्री (MA, MSc, MBA, M.Ed, MFA, M.Plan आदि)
पीएचडी, एमफिल, पीजी डिप्लोमा, एमडी/एमएस आदि
असिस्टेंट प्रोफेसर: 500 रुपये
गेस्ट फैकल्टी: 300 रुपये
फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से किया जा सकता है।
चयन दो चरणों में होगा।
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार (इंटरव्यू)
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर: 89,435 रुपये प्रति माह (अनुबंध आधार पर)
गेस्ट फैकल्टी: 50,000 रुपये प्रति माह
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को सबसे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी, सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ 11 अगस्त 2025 तक निम्नलिखित पते पर भेजनी होगी।
भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग
द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय,
जामिया मिलिया इस्लामिया,
मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग,
जामिया नगर, नई दिल्ली - 110025
यह मौका उन सभी युवाओं के लिए है जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ने की इच्छा रखते हैं। समय रहते आवेदन करें और अपने भविष्य को नई उड़ान दें।
Published on:
11 Jul 2025 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
