Published: Mar 09, 2023 03:32:10 pm
Rajendra Banjara
JEE Advanced 2023: शेड्यूल के मुताबिक जेईई एडवांस 2023 के लिए 30 अप्रैल, 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। योग्य उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi HC) ने केंद्र और अन्य को एक नोटिस जारी किया है और जेईई एडवांस 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए याचिका दायर करने वाले उम्मीदवारों के लिए छूट की मांग पर जवाब मांगा है। इस मामले में जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है।
JEE Advanced 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi HC) ने केंद्र और अन्य को एक नोटिस जारी किया है और जेईई एडवांस 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए याचिका दायर करने वाले उम्मीदवारों के लिए छूट की मांग करने वाली याचिका पर जवाब मांगा है। आप को बता दे कि शेड्यूल के मुताबिक जेईई एडवांस 2023 के लिए 30 अप्रैल, 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। योग्य उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दे कि छूट की मांग करने वाले छात्रों का दावा है की वे जेईई मेन 2022 की परीक्षा में तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा देने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा था इसके अलावा कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया कि वे परीक्षा देने में असमर्थ थे क्योंकि उनके केंद्रों को बिना किसी सूचना के अचानक स्थानांतरित कर दिया गया था। मांग करने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि यह उनका लास्ट चांस था और उनको मौका मिलना चाहिए। इस मामले में जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है।