scriptJEE Advanced Exam 2024: परीक्षा देने से पहले जान लें ये बातें, छोटी सी भूल और हो सकता है करियर बर्बाद | JEE Advanced 2024. JEE Advance, JEE New | Patrika News
शिक्षा

JEE Advanced Exam 2024: परीक्षा देने से पहले जान लें ये बातें, छोटी सी भूल और हो सकता है करियर बर्बाद

JEE Advanced 2024: परीक्षार्थियों को वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक पहचान पत्र अपने साथ ले जाना होगा।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 11:18 am

Shambhavi Shivani

JEE Advanced
JEE Advanced Exam Guidelines 2024: आईआईटी में एडमिशन के लिए होने वाले इंजनीयिरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। इस बार जेईई प्रवेश परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास (IIT Madras) द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में छात्रों का आईआईटी मद्रास द्वारा जारी गाइडलान्स का पालन करना अनिवार्य है।
परीक्षा का आयोजन 26 मई को होगा। परीक्षा दो पाली में आयोजित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
यह भी पढ़ें

CBSE Revaluation 2024: सीबीएसई के छात्रों के लिए खुशखबरी!…रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो करें ये काम

परीक्षा दो पालियों में होगी (JEE Advanced Exam)

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए दो पन्नों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। पहले पन्ने पर एडमिट कार्ड होगा और दूसरे पन्ने पर परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश दिया जाएगा। इस पर अभिभावक के हस्ताक्षर होने चाहिए। जेईई एडवांस में दो पेपर होंगे, पेपर 1 और पेपर 2। दोनों ही पेपर 3 घंटे का होगा।
यह भी पढ़ें

पिता करते हैं चपरासी की नौकरी, बेटे ने बिना कोचिंग के 12वीं में किया टॉप, जानिए सक्सेस का राज

बारकोड स्कैन करके मिलेगी एंट्री

परीक्षार्थियों को वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक पहचान पत्र अपने साथ ले जाना होगा। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर दिए बारकोड को स्कैन करके ही एंट्री मिलेगी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही छात्रों को कंप्यूटर दे दिया जाएगा, जिस पर परीक्षार्थियों का नाम, रोल नंबर और फोटो लगा होगा। इसे लॉगिन करने के लिए आपके पास जेईई एडवांस रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड चाहिए।
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri: इस सरकारी नौकरी के तहत भरे जाएंगे 863 सीट्स, देखें

जेईई एडवांस परीक्षा में रफ वर्क करने के लिए स्क्रैंबल पैड दिए जाएंगे, जिस पर जेईई एडवांस ऐप्लिकेशन नंबर और अपना नाम लिखना होगा। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र इसे घर ले जा सकते हैं। परीक्षार्थियों को अतिरिक्त स्कैंबल पैड नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा हॉल में इन चीजों को जरूर लेकर जाएं (JEE Advanced Exam 2024)

सैनिटाइजर और पीने का पानी (पारदर्शी बोतल) लेकर जाएं
सिंपल घड़ी व चप्पल पहनकर जाएं
पेन और पेंसिल लेकर जाएं

इन चीजों को ले जाना है वर्जित

डिजिटल घड़ी, ब्रेसलेट, रिंग, इयरिंग्स, नोज पिन, ताबीज न ले जाएं
किसी तरह की इलेक्ट्रॉिनिक डिवाइस न ले जाएं
बड़े बटन वाले कपड़े, जूते व हाई हील न पहनकर जाएं

Hindi News/ Education News / JEE Advanced Exam 2024: परीक्षा देने से पहले जान लें ये बातें, छोटी सी भूल और हो सकता है करियर बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो