
JEE Main Session-2 Preparation Tips
JEE Main 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन (JEE Main) 2023 सत्र 2 परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सिटी स्लिप आज जारी कर दी है। उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन (JEE Main) 2023 सत्र 2 की परीक्षा के लिए 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यहां हम स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे टिप्स और तरीके बता रहे है जो JEE Main Session 2 की परीक्षा के लिए जो लास्ट समय में काफी फ़ायदेमस्त और महत्पूर्ण साबित हो सकतें हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन सत्र 2 के एडमिट कार्ड जारी करेगा।
JEE Main सेशन 2 के लिए के लिए पढ़िए ये टिप्स -
1. पहले 5 मिनट में पूरे प्रश्न पत्र को सावधानीपूर्वक पढ़ ले ताकि पेपर के लेवल का पता चल सके।
2. छात्र उन महत्वपूर्ण विषयों की सवाल ज्यादा हल करें जो जेईई मेन परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं।
3. छात्रों को इस समय किसी भी विषय को रटने के बजाय सामग्री को दोहराने पर ध्यान देना चाहिए।
4. छात्र भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में इन तीन विषयों की के टॉपिक को अधिक दोहराएं।
5. रिवीजन करते समय छात्रों को ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अब नहीं होगा कोई भी 8वीं क्लास तक फेल, अगली क्लास में होंगे सीधा प्रमोट
6. यदि आपको पेपर कठिन लगता है तो घबराएं नहीं और अपने धैर्य के साथ दिमाग से आंसर याद करने की कोशिश करें।
7. इसके अलावा अभी घर पर जब भी पढ़ने बैठे तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी सभी टेंशन को दूर कर पढ़ाई करें।
8. फोकस होकर पढ़ेगें तो बेहतर परिणाम आएंगे।
9. परीक्षा के लिए हर विषय महत्वपूर्ण है, ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक ऐसा शेड्यूल बनाएं जिसमें सभी टॉपिक्स को बराबर समय मिल सके।
10. अगर लगातार बैठ कर सिर्फ पढ़ते रहेंगे और ब्रेक नहीं लेंगे तो बोरियत हो जाएगी और पढ़ने में आपका मन नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें: CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए करेक्शन विंडो ओपन
Published on:
01 Apr 2023 06:11 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
