
JEE Mains Exam 2023
JEE Mains Exam 2023: जेईई मेन्स परीक्षा 2023 कल, 6 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 6 अप्रैल, 2023 से सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स परीक्षा 2023 शुरू करेगी। परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश-परीक्षा के पहले दिन के लिए प्रवेश-पत्र एनटीए द्वारा जारी कर दिए गए हैं, साथ ही उमीदवारों को जरुरी दिशा -निर्देशों का पालन कारन आवश्यक होगा। इसलिए परीक्षा केन्द्र पर परक्षा में उपस्थित होने से पहले उमीदवारों को महत्पूर्ण दिशा - निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा -निर्देशों से अवगत करा रहे है जो आपको ध्यान दे देखने चाहिए। बता दे जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन्स परीक्षा दो पारियों में होगी आयोजित
जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन्स परीक्षा 2023 दिशानिर्देश -
1. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ एडमिट कार्ड की एक प्रिंट कॉपी साथ रखनी होगी।सभी उम्मीदवारों द्वारा अधिकृत फोटो पहचान पत्र में से कोई एक परीक्षा के लिए अवश्य साथ लेकर जाएं।
2. सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा।
3. उम्मीदवार को स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करना होगा।
यह भी पढ़ें: IIIT दिल्ली ने MTech, PhD प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए, यहां देखें डिटेल्स
4. उम्मीदवार ध्यान रखें परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री बंद कर दी जाएंगी।
5. परीक्षा हॉल के अंदर एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति है।
6. उम्मीदवार को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
7. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले कपडे की भी अनुमति नहीं होगी।
8. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपात स्थिति या किसी अन्य जानकारी के लिए केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से कमरे में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईआईएम रोहतक में एडमिशन के लिए यहां देखें पूरी डिटेल्स
Published on:
05 Apr 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
