नई दिल्लीPublished: Apr 04, 2023 05:51:51 pm
Rajendra Banjara
IIT दिल्ली ने MTech, PhD प्रवेश 2023 बैच के एमटेक और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2023 और पीएचडी प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2023 है। बता दे की आईआईआईटी, दिल्ली में फरवरी-अप्रैल और सितंबर-नवंबर में सभी विषयों के लिए नियमित प्रवेश दिए जाते हैं।
IIIT दिल्ली ने MTech, PhD प्रवेश 2023 बैच के एमटेक और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2023 और पीएचडी प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2023 है। बता दे की आईआईआईटी, दिल्ली में फरवरी-अप्रैल और सितंबर-नवंबर में सभी विषयों के लिए नियमित प्रवेश दिए जाते हैं। जिसमें प्रवेश नियमित प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ रोलिंग मोड के माध्यम से किए जाते हैं। इस साल आईआईआईटी-दिल्ली कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी, गणित, सामाजिक विज्ञान आदि में उपाधि प्रदान करता है। आईआईआईटी दिल्ली के निदेशक ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा कि आईआईआईटी दिल्ली में पीएचडी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सशक्त बनाना और उन्हें वैश्विक अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनाना है, जबकि एमटेक कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग की जरूरतों को पूरा करना है।