24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU PhD Admission 2025: आवेदन की अंतिम तारीख फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन

JNU PhD Admission 2025: जेएनयू ने पीएचडी के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानिए योग्यता, शुल्क और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 23, 2025

JNU PhD Admission 2025

JNU PhD Admission 2025-26 (Image: JNU/FB)

JNU PhD Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पीएचडी में दाखिला लेने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए एक और मौका मिल गया है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रोग्राम के आवेदन तारीख बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2025 तय की गई थी।

किस आधार पर होगा एडमिशन?

JNU में पीएचडी में प्रवेश मुख्य रूप से UGC NET, JRF या GATE जैसे राष्ट्रीय स्तरीय एग्जाम के स्कोर पर आधारित होगा।विश्वविद्यालय की नई नीति के अनुसार, UGC NET स्कोर को 70% वेटेज दी जाएगी, जबकि 30% वेटेज वाइवा यानी साक्षात्कार को दिया जाएगा।

पात्रता (JNU PhD Admission 2025 Eligibility Criteria)

JNU में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी।

  • उम्मीदवार के पास कम से कम 1 वर्ष की मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए जो कि 4 वर्षीय स्नातक डिग्री के बाद की गई हो।
  • या फिर 3+2 वर्ष की शिक्षा व्यवस्था (3 साल बैचलर + 2 साल मास्टर्स) होनी चाहिए।
  • मास्टर्स या एम.फिल. में न्यूनतम 55% अंक होना जरूरी है।
  • सीधे 4 वर्षीय बैचलर डिग्री के आधार पर पीएचडी में आवेदन करने वालों के लिए 75% अंक अनिवार्य हैं।
  • विदेश से डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनकी डिग्री भारत में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क (JNU PhD Admission 2025 Apply Fees)

  • सामान्य पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये है।
  • जबकि इंजीनियरिंग स्कूल में पीएचडी करने वाले छात्रों को 20,545 रुपये जमा करने होंगे।
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।

आवेदन कैसे करें? (JNU PhD Admission 2025 Last Date to Apply)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'PhD Admissions 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रखें।

जरूरी तारीखें (JNU PhD Application Form 2025 Last Date)

  • आवेदन की नई अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025
  • पहली अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2025 (अब बढ़ा दी गई है)

अगर आप जेएनयू में पीएचडी करने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें। जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने करियर को एक नई दिशा दें।