5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JoSAA Counselling 2025: जोसा राउंड 1 फीस जमा करने की अंतिम तारीख आज, यहां देखें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

JoSAA Counselling 2025: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) राउंड 1 के लिए फीस भुगतान करने का आखिरी मौका आज है। शुल्क भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग का विंडो आज बंद कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
JoSAA Counselling 2025 Fees

जोसा काउंसलिंग 2025 प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट-फ्रीपिक)

JoSAA Counselling 2025: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) राउंड 1 के लिए फीस भुगतान करने का आखिरी मौका आज है। शुल्क भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग का विंडो आज बंद कर दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें सीट आवंटित हो गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर शुल्क का भुगतान कर लें।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना आवश्यक 

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। एडमिशन के लिए छात्रों को 10वीं-12वीं की मार्कशीट, JEE Main/Advanced एडमिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मेडिकल सर्टिफिकेट आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2025 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा। 

यह भी पढ़ें- ये हैं मेडिकल के 10 बेस्ट कॉलेज | Top Medical College

जोसा 2025 राउंड 1 काउंसलिंग की फीस जमा कैसे करें (JoSAA 2025 round 1 counselling 2025) 

  • सबसे पहले आप JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर उम्मीदवार लॉगिन सेक्शन पर क्लिक करें
  • लॉगिन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें
  • इसके बाद आप अपनी आवंटित सीट को चेक करें और राउंड 1 के लिए शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  • इसके बाद आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करेंऔर भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें

यह भी पढ़ें- कैसे बन सकते हैं Pilot, कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानें सभी डिटेल्स

राउंड 2 का रिजल्ट कब जारी होगा

दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून 2025 को जारी की गई थी। मॉक सीट अलॉटमेंट 2 लिस्ट 10 जून, 2025, 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर जारी की गई थी। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 जून 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 जून 2025 को, चौथे राउंड का 4 जुलाई को, पांचवें राउंड का 10 जुलाई को और अंतिम यानी छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट 16 जुलाई को जारी किया जाएगा।

23 IIT की कुल 18160 सीटों के लिए जारी है काउंसलिंग 

जोसा काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIIT व GFTI सहित 127 कॉलेजों में दाखिला मिलता है। देश के 23 IIT की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी है। जोसा काउंसलिंग के जरिए कॉलेजों की कुल 62,853 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। इनमें 23 IIT की 18160 सीटें, 32 NIT की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।