
JPSC
रांची के 13 सेंटर्स पर जेपीएससी jpsc की परीक्षा हुई। 14 साल के बाद जेपीएससी की ओर से नियुक्ति परीक्षा ली गयी है। इस परीक्षा में आठ हजार कैंडिडेट्स शामिल हुए। इसके परीक्षा दो पारियों में ली गई। पहली सुबह 10 से दिन के एक बजे तक और दूसरी सीटिंग दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक। जेपीएससी ने डिप्टी कलक्टर के 50 पदों के लिए परीक्षा ली गई है।
दो बार बढ़ी डेट
आयोग ने 23 नवंबर, 2019 को यह परीक्षा लेने का निर्णय लिया। इस बीच उम्मीदवारों ने आयोग से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा में शामिल होना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए आयोग ने परीक्षा स्थगित कर 29 दिसंबर, 2019 की तिथि निर्धारित की थी। पुन: 29 दिसंबर को सरकार की ओर से शपथ ग्रहण समारोह के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
2006 में हुई थी यह परीक्षा
आयोग ने इससे पहले यह परीक्षा 23 अप्रैल, 2006 को 13 सेंटरों पर ली थी, लेकिन परीक्षा में विवाद होने के कारण इसे रद कर देना पड़ा था। बाद में आयोग ने अधियाचना ही रद कर दी। मामला हाइकोर्ट व राजभवन तक पहुंचा। इसके बाद सरकार व आयोग के बीच काफी पत्राचार व राज्य सरकार के निर्देश के बाद आयोग ने पुनपरीक्षा लेने पर अपनी सहमति जताई। उस वक्त इस परीक्षा में लगभग आठ हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे।
Published on:
04 Jan 2020 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
