
JSSC Teacher Recruitment 2025 (Image: JSSC Official Website)
JSSC Teacher Recruitment: झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका सामने आया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य भर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 1373 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थी आज, 27 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि जल्द जारी की जाएगी, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द आवेदन करना चाहिए।
सबसे पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए 'Latest Updates' सेक्शन में जाएं।
वहां 'JSSC Senior Teacher Recruitment 2025' के लिंक पर क्लिक करें।
फिर मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्सअपलोड करें।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें और आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
शैक्षणिक प्रमाणपत्र (ग्रेजुएशन, B.Ed आदि)
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाणपत्र
वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर ID)
पासपोर्ट साइज फोटो
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और B.Ed या समकक्ष शिक्षण योग्यता होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार ने झारखंड TET (Teacher Eligibility Test) पास किया हो, यह भी अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चुना जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-5 के अंतर्गत वेतन मिलेगा, जिसकी सीमा 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगी।
नोट: आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए सभी डाक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें और अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: jssc.jharkhand.gov.in
Published on:
27 Jun 2025 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
