5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KIITEE 2021 phase 1 result declared: केआईआईटीईई फेज वन का रिजल्ट जारी, यहां से करें  चेक

KIITEE 2021 phase 1 result declared: KIITEE ने फेज वन 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
KIITEE 2021 phase 1 result

शेखावाटी के लगभग 30 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की

KIITEE 2021 phase 1 result declared: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टीट्यूट और इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ने KIITEE 2021 प्रथम चरण परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम KIITEE की आधिकारिक वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैंं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। काउंसलिंग के बाद छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी।

Read More: AMU Semester Exams 2021: ऑनलाइन मोड में होंगी यूजी और पीजी की परीक्षाएं, सम सेमेस्टर एग्जाम 01 जून से

कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ( Kalinga Institute of Industrial Technology ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक केआईआईटीईई 2021 प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार चरण 2 और चरण 3 परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जिन उम्मीदवारों ने KIITEE-2021 प्रथम चरण ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है उन्हें KIITEE 2021 दूसरे और तीसरे चरण ऑनलाइन परीक्षा के लिए फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। वे प्रथम चरा 1 के मौजूदा आवेदन संख्या के साथ ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

दूसरे चरण की परीद्वाा 17, 18 और 19 जून को

KIITEE-2021 दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 17, 18 और 19 जून 2021 को होगी। जबकि KIITEE-2021 तीसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 17 और 18 जुलाई 2021 को होगी। इन परीक्षाओं में छात्रों द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर उन्हें तय पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

KIITEE 2021 प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर KIITEE 2021 चरण 1 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर छात्र आवेदन संख्या और जन्म तिथि लॉग-इन करें। लॉगिन दर्ज करने के बाद परिणाम स्क्रिन पर आ जाएगा। परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के बाद छज्ञत्र उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

Read More: NCHM JEE 2021: एनटीए ने एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाई, 20 जून आवेदन की अंतिम तारीख

Web Title: KIITEE 2021 Phase 1 Result Declared