
KVS Admission
KVS Admission: देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जहां केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने 10 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने के फैसले लिए है तो वही अब कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) संभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला प्रक्रिया कक्षा पहली से लेकर नौवीं तक की प्रवेश करने की प्रक्रिया में बदलाव किए हैं। केवीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए लिखा है कि 9वीं क्लास में ए़डमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा को रद्द किया जाता है। अब उनके एडमिशन प्रथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। इसके अलावा पहली क्लास में एडमिशन के लिए दाखिले की घोषणा 23 अप्रैल 2021 को की जानी थी, किंतु अब यह एलान 30 अप्रैल 2021 के बाद किया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालयों में 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा ली जाती है। लेकिन इस बार केवीएस ने प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया है। अन्य कक्षाओं की तरह ही इसमें भी प्राथमिकता कैटेगरी के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले पहली क्लास में दाखिले के लिए प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट 1 अप्रैल को जारी की जानी थी उस प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट को भी स्थगित कर दिया गया था। केंद्रीय विद्यालय संगठन में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2021 थी।
Published on:
30 Apr 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
