6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KVs Admission 2025: केवी में किस वर्ग के लिए है कितना आरक्षण? देखें यहां

KVs Admission 2025 Reservation Policy: केंद्रीय विद्यालय में कोई भी छात्र दाखिला ले सकता है। यहां सरकारी स्कूलों के छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवीएस में आरक्षण की सुविधा है।

2 min read
Google source verification
KVs Admission 2025 Reservation Policy

KVs Admission 2025 Reservation Policy: केंद्रीय विद्यालय स्कूल के ब्रांच भारत के हर राज्य में है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय के स्कूल में हो। हालांकि, यहां दाखिला पाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए एक खास प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। वहीं कई डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि केवी में किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं और कितना फीस लगता है-

केंद्रीय विद्यालयमें कोई भी छात्र दाखिला ले सकता है। यहां सरकारी स्कूलों के छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवीएस में आरक्षण की सुविधा है। आइए, जानते हैं कि किस वर्ग के छात्र के लिए कितना आरक्षण है-

यह भी पढ़ें- 5 अप्रैल के सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

केवी का रिजर्वेशन पॉलिसी

केवीएस प्रवेश दिशा-निर्देशों के अनुसार, शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत 25% सीटें आरक्षित हैं। वहीं एससी के लिए 15% सीटें, एसटी के लिए 7.5% और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 27% सीटें आवंटित हैं। वहीं दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए 3% क्षैतिज आरक्षण यानी Horizontal Reservation का लाभ मिलता है। इस हिसाब से ओबीसी (NCL) के लिए 11 सीटें, RTE के लिए 10 सीटें, एससी के लिए 06 सीटें और एसटी के लिए 03 सीटें आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, महिला, थर्ड जेंडर और अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स को कितना मिलेगा आरक्षण का फायदा

सीट खाली रहने पर क्या होता है? 

केवी के गाइडलाइंस के मुताबिक, आरक्षित श्रेणियों SC, ST या OBC एनसीएल में सीटें खाली रह जाती हैं, तो उनपर पहले RTE Quota के तहत एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल के छात्रों का एडमिशन लिया जाता है। फिर दूसरी प्राथमिकता कैटेगरी 1 यानी डिफेंस पर्सनल (आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, कोस्ट गार्ड) को दी जाती है। तीसरी प्राथमिकता कैटेगरी 2 यानी केवीएस के कर्मचारियों को दी जाती है (इसमें KV से रिटायर हो चुके कर्मचारी शामिल नहीं हैं)।

एक साथ तीन ब्रांच चुनने की छूट 

भारत में करीब 1253 केंद्रीय विद्यालय के स्कूल हैं। केवीएस की ब्रांच भारत ही नहीं विदेशों में भी है। हर साल यहां एडमिशन पाने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन आते हैं। केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए आप ज्यादा से ज्यादा तीन ब्रांच चुन सकते हैं। वहीं कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जिसे उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग