
Gate 2025 Mock Test : Gate 2025 परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है। Indian Institute Of Technology Roorkee(IIT Roorkee) की ओर से GATE 2025 के लिए Mock Test उपलब्ध करवा दिया गया है। जो भी छात्र इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, वो इस लिंकgate2025.iitr.ac.in पर जाकर मॉक टेस्ट देख सकते हैं। दरअसल, परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए एग्जाम पैटर्न समझना और टेस्ट की प्रैक्टिस करना आसान हो जाता है। सीधे इस लिंक से भी दे सकते हैं मॉक टेस्ट। GATE 2025 Mock Test
Gate 2025 Mock Test देने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर gate2025.iitr.ac.in जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Mock Test के Link पर क्लिक करना होगा।
जिस विषय में परीक्षा दे रहे हैं, वो विषय चुन लें।
लॉगिन डिटेल्स के साथ अपनी आईडी लॉगिन कर लें।
अब आप Mock Test को Access कर सकते हैं।
Gate Exam 2025 की बात करें तो इस परीक्षा में 30 पेपर शामिल होंगे, जिनमें से छात्रों को एक या दो पेपर टेस्ट के लिए चुनने का मौका मिलता है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय यानी (MCQ) टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। इस बार Gate Exam 2025 परीक्षा का आयोजन Indian Institute Of Technology Roorkee(IIT Roorkee) करवा रही है।
Published on:
27 Oct 2024 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
