23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra 12th Class Result 2021: कल जारी हो सकता है 12वीं का रिजल्ट, यहां से कर पाएंगे चेक

  Maharashtra 12th Class Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल जारी कर सकता है। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ट्विट कर दी है।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Aug 02, 2021

12th class result

शेखावाटी विवि की परीक्षाएं शुरू:

Maharashtra 12th Class Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर सकता है। ताजा अपडेट के मुताबिक 12वीं कक्षा का परिणाम 3 अगस्त 2021 को शाम चार बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahresults.nic.in के अलावा results.mh-ssc.ac.in और mahahsscboard.in पर जाकर भी रिजल्ट चेक सकते हैं।

Read More: NEET UG 2021: आवेदन करने के लिए सिर्फ 5 दिन शेष, जल्द करें अप्लाई

Read More: CBSE Class 12th result 2021: होल्ड पर है 65,184 छात्रों का रिजल्ट, इनके लिए ये है सीबीएसई का प्लान

14 लाख छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ( Varsha Gaikwad ) ने ट्विट कर रिजल्ट की तारीखों (Maharashtra HSC Result 2021 Date) की घोषणा की है। शिक्षा सत्र 2021 में महाराष्ट्र में लगभग 14 लाख छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। देशभर में कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा पहले परीक्षा स्थगित की गई और बाद में रद्द कर दी गई थी।

40:30:30 के फॉर्मूले पर तैयार हुआ रिजल्ट

कोविड-19 की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थीं। उसके बाद प्रदेश सरकार ने रिजल्ट आतंरिक मूल्यांकन ( Evaluation Criteria ) के आधार पर तैयार कराया है। छात्रों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए 40:30:30 के फॉर्मूले पर अमल करने का फैसला लिया गया था। इस फार्मूले के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है। कक्षा 12वीं के इंटरनल में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। कक्षा 11वीं के फाइनल स्कोर को 30 प्रतिशत वेटेज और शेष 30 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10वीं के तीन विषय के थ्योरी पेपर के सर्वश्रेष्ठ के औसत को दिया गया है।