
Maharashtra Board Exam 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल (MSBSHSE) ने कक्षा 12वीं 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जारी नोटिस के अनुसार, अब 31 अक्टूबर से 10 नंवबर तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in/mr पर जाएं।
नोटिस के अनुसार, 10 नवंबर तक बिना लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं। वहीं 15 नवंबर से 22 नवंबर तक लेट फीस के साथ अप्लाई किया जा सकता है। विभिन्न कैटेगरी के रेगुलर छात्र, बिजनेस कोर्स, री-एग्जाम आवेदक, प्राइवेट छात्र, ग्रेड सुधार परीक्षा प्रतियोगी और आईआईटी विषयों में नामांकित छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
वहीं स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को 27 नवंबर तक डिवीजनल बोर्ड को फीस चालान के साथ उपस्थित होने वाले छात्रों की पूर्व-सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है। MSBSHSE द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी 2025 से 17 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से 18 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
Updated on:
01 Nov 2024 11:38 am
Published on:
01 Nov 2024 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
