28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra SSC Result 2018 : 100 प्रतिशत अंक पाने वाले 125 स्टूडेंट्स बने टॉपर

द महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र एसएससी यानी कि 10वीं क्लास का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया इस बार महाराष्ट्र में कुल पास प्रतिशत 89.41 रहा।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 08, 2018

Maharashtra result

Maharashtra result

द महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र एसएससी यानी कि 10वीं क्लास का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया इस बार महाराष्ट्र में कुल पास प्रतिशत 89.41 रहा। पूरे महाराष्ट्र में कुल 125 स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। वहीं मुंबई में चार स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। डोम्बीवली की रहने वाली श्रुतिका महाजन को लिखित परीक्षा में कुल ४८५ अंक मिले हैं, वहीं आर्ट्स में १५ मार्क्स बोनस मिलने से श्रुतिका का स्कोर परफेक्ट १०० प्रतिशत यानी कि ५०० हो गया। पिछले साल ही बोर्ड ने स्पोर्ट्स कोटा के साथ आर्ट्स और कल्चर के लिए ग्रेस मार्क्स देने का नियम लागू किया था। इन में से किसी में भी एक्टिव पार्ट लेने वाले स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में १५ अंक अतिरिक्त दिए जाते हैं।

लातूर में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स को १०० प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। यहां कुल ७० स्टूडेंट्स को १०० प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके बाद ऑरंगाबाद का नंबर आता है। कुल पास प्रतिशत की बात करें तो कोंकण जिला ९६ प्रतिशत के साथ टॉप पर है, जबकि नागपुर को सबसे कम ८५ प्रतिशत पास परसेंटेज मिला है। लड़कियों ने यहां भी लडक़ों को पछाड़ा है। वहीं ४००० से ज्यादा स्कूलों में १०० प्रतिशत पास परसेंटेज रहा है। हालांकि ३३ स्कूल ऐसे रहे जहां पास परसेंटेज जीरो रहा। यह स्कूल पुणे, नागपुर, ऑरंगाबाद, मुंबई, अमरावती, नाशिक और लातूर के हैं।

स्टूडेंट्स ऐसे देखें अपना रिजल्ट

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर लॉगऑन करें। इस साइट के होम पेज पर राइट हैंड साइड आपको Maharashtra SSC Result 2018 का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करेते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको मांगी गई डीटेल्स डालनी होंगी। डीटेल्स डालते ही सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें।