
गुरुग्राम। मैनेजमेंट डवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुडग़ांव ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स इन मैनेजमेंट - पार्ट टाइम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 25 अगस्त 2017 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। योग्य आवेदकों का चयन एंट्रेंस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
क्या है योग्यता
सं स्थान के पीजीपीएम - पार्ट टाइम प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि की बैचलर्स डिग्री या समकक्ष होनी जरूरी है। इसके साथ ही आवेदकों के कक्षा 10वीं, 12वीं और बैचलर्स डिग्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स या समकक्ष सीजीपीए होनी अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदकों के पास ग्रेजुएशन के बाद 30 सितंबर 2017 तक न्यूनतम 2 साल का एग्जीक्यूटिव कार्य अनुभव होना भी जरूरी है। आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यताएं देख लें।
कैसे होगा चयन
मै नेजमेंट डवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुडग़ांव के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स इन मैनेजमेंट - पार्ट टाइम के लिए योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले आवेदकों को लिखित परीक्षा देनी होगी जो एमडीआई कैंपस, गुडग़ांव में ही आयोजित होगी। इसके बाद सफल आवेदकों को एमडीआई कैंपस, गुडग़ांव में ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रोग्राम संस्थान की ओर से साल में दो बार अप्रैल और अक्टूबर में ऑफर किया जाता है।
ये हैं जरूरी तारीखें
ए मडीआई के पीजीपीएम - पार्ट टाइम प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक आवेदक 25 अगस्त 2017 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। इसके बाद एमडीआई एंट्रेंस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन 3 सितंबर 2017 को किया जाएगा। प्रोग्राम की शुरुआत 29 सितंबर 2017 से की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम 8 अक्टूबर 2017 को होगा।
कैसे करें आवेदन
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पार्ट टाइम) में एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट http://www.mdi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को 2200 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। आवेदक यह फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए जमा करवा सकते हैं। चुने गए आवेदकों को प्रोग्राम फीस की पहली किश्त तय समय सीमा में जमा करवानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनका एडमिशन रोका जा सकता है।
Published on:
15 Aug 2017 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
