
MBA, management courses, admission, career courses in hindi, career tips in hindi, engineering courses, top universities, graduation, BIT, BIT, Birla Institute of Technology
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा ने हाल ही शैक्षणिक सत्र 2019 के लिए दो वर्षीय फुल टाइम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। मेसरा के अलावा जयपुर, लालपुर और नोएडा कैंपस के लिए भी ये एडमिशन किए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया के लिए आयोजित होने वाले ग्रुप डिसकशन और पर्सनल इंटरव्यू 28-29 मार्च, 2019 को होंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 मार्च, 2019
आवश्यक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन के योग्य हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास 40 प्रतिशत अंकों से कैट 2018 का स्कोर, 40 प्रतिशत अंकों से एक्सएटी 2019 का स्कोर, 40 प्रतिशत अंकों से CMAT-2019 का स्कोर और अन्य स्कोर पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : एंट्रेंस एग्जाम और कई एग्जाम्स के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://www.bitmesra.ac.in/Notice_Details-98826688?cid=1&nid=146
https://www.bitmesra.ac.in/UploadedDocuments/admadmission/files/MBA%202019%20-%20Eligibility%20Criteria.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.bitmesra.ac.in/Visit_Admission_Department?cid=1&deptid=11
Published on:
19 Feb 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
