6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरे वाह! अमेरिका, ब्रिटेन और इस देश से ली MBBS की डिग्री तो नहीं देनी होगी FMGE परीक्षा

MBBS From Abroad: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स विदेश जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया सभी देश से मेडिकल डिग्री लेने वालों को भारत में प्रैक्टिस के लिए FMGE नहीं पास करना पड़ता।

less than 1 minute read
Google source verification
छात्रों के लिए बड़ा मौका! MBBS व BDS की सैकड़ों सीटें खाली, पंजीयन प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें...(photo-patrika)

छात्रों के लिए बड़ा मौका! MBBS व BDS की सैकड़ों सीटें खाली, पंजीयन प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें...(photo-patrika)

MBBS From Abroad: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स विदेश जाते हैं। नेपाल, रूस, किर्गिस्तान आदि कई ऐसे देश हैं जो अपनी कम फीस के कारण छात्रों की पहली पसंद माना जाता है। वहीं अमेरिका और यूरोप में छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाते हैं। हालांकि, डिग्री पूरी होने के बाद जब ऐसे छात्र भारत लौटना चाहते हैं तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) पास करना। एफएमजीई एक भारतीय योग्यता परीक्षा है जो विदेश से MBBS की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स ही भारत में काम कर सकते हैं।

क्या है FMGE परीक्षा?

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) का आयोजन साल में दो बार होता है, जून और दिसंबर। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की ओर से इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया सभी देश से मेडिकल डिग्री लेने वालों को भारत में प्रैक्टिस के लिए FMGE नहीं पास करना पड़ता। कई देश हैं, जहां से एमबीबीएस करने वालों को एफएमजीई में शामिल होने से छूट प्रदान की गई है। आइए, जानते हैं ये देश कौन-कौन से हैं-

यह भी पढ़ें- अजब-गजब कोर्स! इस राज्य से शुरू होगा देश का पहला टेंपल मैनेजमेंट कोर्स, अब छात्र सीखेंगे मंदिरों का कामकाज

इन देशों से पढ़ाई करना रहेगा सही (MBBS From Abroad)

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने यह छूट दिसंबर 2011 में दी थी। नीचे दिए गए देश से अगर आप MBBS की पढ़ाई करते हैं तो आपको एफएमजीई देने की जरूरत नहीं-

  • अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • कनाडा
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड 

बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग