7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब कोर्स! इस राज्य से शुरू होगा देश का पहला टेंपल मैनेजमेंट कोर्स, अब छात्र सीखेंगे मंदिरों का कामकाज

Career Courses In Hindi: मुंबई विश्वविद्यालय में अब लोग टेंपल मैनेजमेंट का कोर्स कर पाएंगे। देश में पहली बार इस तरह का कोर्स लॉन्च किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Career Courses in Temple Management

Career Courses In Hindi: आज के समय में सिर्फ साइंस, मैथ्स या आर्ट्स से जुड़े पारंपरिक कोर्सेज ही नहीं पढ़ाए जाते बल्कि कई ऐसे कोर्स की भी पढ़ाई होती है, जिनसे स्किल्स में बढ़ोतरी होती है और रोजगार के अवसर मिलते हैं। ऐसा ही एक कोर्स है टेंपल मैनेजमेंट कोर्स। यह एक पीजी डिप्लोमा कोर्स है।

मुंबई यूनिवर्सिटी में होगी पढ़ाई (Career Courses)

टेंपल कनेक्ट की ओर से मुंबई विश्वविद्यालय में अब लोग टेंपल मैनेजमेंट का कोर्स कर पाएंगे। देश में पहली बार इस तरह का कोर्स लॉन्च किया गया है। यह कोर्स 6 महीने का होगा, जिसमें भारत में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्ट्रेटजी के साथ कैसे मंदिर के ईकोसिस्टम को संभाला जाता है, इसके बारे में बताया जाएगा। फिलहाल यह कोर्स मुंबई यूनिवर्सिटी और वेलिंगकर इंस्टीट्यूट में शुरू हुआ है। इसके बाद इस कोर्स को पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में भी शुरू करने का प्लान है।

यह भी पढ़ें- MBA करने का देख रहे हैं सपना तो चुनें इन कॉलेज को, लाखों में मिलेगा सैलरी पैकेज

क्या है इस कोर्स में खास 

टेंपल मैनेजमेंट के इस कोर्स में 6 महीने की पढ़ाई होगी और 3 महीने की ट्रेनिंग। इस कोर्स के लिए काफी मजबूत सिलेबस बनाया गया है। 6 महीने की क्लास में 20 से भी ज्यादा सेशन किए जाएंगे। वहीं बाकी के तीन महीने भारत के अलग-अलग मंदिरों में हैंडऑन इंटर्नशिप करावाई जाएगी। फिलहाल एक बैच में सिर्फ 30 स्टूडेंट्स शामिल किए जाएंगे। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग