
HP TET November 2019 results
MSBTE winter exam result 2019 : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (Maharashtra State Board of Technical Education) ने एमएसबीटीई विंटर 2019 डिप्लोमा रिजल्ट (MSBTE winter 2019 diploma result) घोषित कर दी है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना परिणाम देख सकते हैं। एमएसबीटीई शीतकालीन 2019 पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा परीक्षाएं (MSBTE Winter 2019 Polytechnic/Diploma examinations) अक्टूबर और नवंबर 2019 में आयोजित की गई थीं।
MSBTE result 2019 : ऐसे करें चेक
-MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर 'Examination' पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-"Result" पर क्लिक करें
-अपना enrollment number या seat number एंटर करें
-सबमिट पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा MSBTE winter diplomड रिजल्ट
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
MSBTE result 2019 : जरूरी सूचना
-ध्यान में रखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट : msbte.org.in
-स्टूडेंट्स के लिए मार्कशीट 28 जनवरी, 2020 से विज्ञाग के कार्याल्य में उपलब्ध होगा।
-रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ था, लेकिन वेबसाइट डाउन होने के चलते स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा
-एमएसबीटीई ग्रीष्मकालीन 2019 डिप्लोमा रिजल्ट (MSBTE Summer 2019 Diploma results were declared in June 2019) जून 2019 में घोषित किए गए थे
Published on:
08 Jan 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
