21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NBSE Result 2018 : जारी हुआ Nagaland 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE Result 2018) आज यानी कि शुक्रवार 18 मई को 10वीं व 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

May 18, 2018

Maharashtra HSC result 2018

Maharashtra HSC result 2018

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE Result 2018) आज यानी कि शुक्रवार 18 मई को 10वीं व 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - www.nbsenagaland.com पर चैक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट प्रोवीजनल रिजल्ट गैजेट में भी जारी किया जाएगा जिसे सभी इंस्टीट्यूशंस के हैड तक पहुंचाया जाएगा। बोर्ड के आधिकारिक नोटिस बोर्ड पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

इस बार 10वीं क्लास की पास परसेंटेज 66.01 रही है। जबकि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की 73.42 प्रतिशत, कॉमर्स की 73.75 प्रतिशत और साइंस की 84.39 प्रतिशत रही। 10वीं क्लास में विवोत्सोनो सोरही ने 98.33 प्रतिशत अंकों से टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर शैरी जिंदल और राज पॉल 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ रहे। लेशेंबी एनजी लेटिंग ने 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं 12वीं क्लास में बेनरीथंग एल जुंगियो 91.40 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर रहे। मरीना यशमिस 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स टॉपर रहीं और वेरेनू एमिला सोलो 91.60 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस टॉपर रहे।

स्टूडेंट्स की मार्कशीट 18 मई से 21 मई तक बोर्ड के पास उपलब्ध रहेगा। इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बोर्ड से ओरिजनल मार्कशीट कलैक्ट कर लें और इन्हें स्टूडेंट्स को दें दें। तब तक के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन ही अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं। बोर्ड का रिजल्ट नागालैंड शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

वहीं अगर स्टूडेंट्स वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट न देख पा रहे हों, तो वे अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन नंबर्स पर नीचे दिए गए फॉर्मेट में मैसेज भेजना होगा।

NB10ROLL NUMBER to 54242
NB12ROLL NUMBER to 54242
RESULTNAG10ROLL NUMBER to 58888
RESULT NAG12ROLL NUMBER to 58888