
Ncert, ncert award, ePathshala, digital india awards, digital india award ncert, ncert prakash javadekar, education news in hindi, education, primary education, govt school, govt teacher
हाल ही यूनियन मिनिस्टर ऑफ लॉ एंड जस्टिस के इलेक्ट्रॉनिक्स व आइटी डिपार्टमेंट ने बेस्ट मोबाइल ऐप कैटेगरी 2019 के तहत एनसीईआरटी की ई-पाठशाला ऐप को डिजिटल इंडिया अवॉर्ड-2019 से सम्मानित किया है। इस ऐप से स्टूडेंट्स मोबाइल में इलेक्ट्रॉनिक रूप में टेक्स्टबुक, ऑडियो, वीडियो, पीरियोडिकल्स व अन्य डिजिटल माध्यमों को हमेशा अपने साथ रख सकते हैं। ऐप की विशेषता की बात करें तो स्टूडेंट्स स्टडी मैटेरियल को पिंच व सेलेक्ट के अलावा जूम, बुकमार्क, हाइलाइट, नेविगेट, शेयर, डिजिटल नोट्स बनाने के साथ ही नोट्स को सुन भी सकते हैं। आप भी इस ऐप को http://epathshala.nic.in/download-app/ अथवा अपने ऐप स्टोर से डाउनलोड़ कर सकते हैं।
क्या है डिजिटल इंडिया अवॉर्ड-2019
डिजीटल इंडिया अवॉर्ड की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी तथा प्रत्येक 2 वर्षों में एक बार दिया जाता है। यह अवॉर्ड सरकारी विभागों को तकनीक के प्रयोग तथा उनके अधिकाधिक सरलीकरण के लिए दिया जाता है। निम्न कैटेगरीज में यह अवॉर्ड दिया जाता है।
इस अवसर पर डॉ. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर को भारतीय कृषि व्यवस्था, प्राइमरी एजुकेशन, हेल्थकेयर सेंटर तथा सरकारी स्कूलों के विकास के लिए तकनीक का उपयोग करना चाहिए। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इसके लिए टीम को बधाई दी।
Published on:
26 Feb 2019 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
