
NCERT : शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए NCERT की किताबें ऑनलाइन मुहैया कराने का फैसला लिया है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी कि NCERT की किताबें अब देश के कोने-कोने में ऑनलाइन माध्यम से पहुंच सकेंगी। अब अन्य सामानों की तरह NCERT की किताबें भी ऑनलाइन मंगाई जा सकती है। NCERT की किताबें अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध होंगी।
धर्मेंद्र प्रधान देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री हैं। शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि इस साल NCERT करीब 15 करोड़ किताबें प्रकाशित करेगा। पहले हर साल लगभग 5 करोड़ किताबें प्रकाशित की जाती थी। अब तीन गुना किताबें प्रकाशित करने का फैसला लिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूल में पढ़ाने वाले करिकुलम के लिए NCERT नई किताबें ला रहा है। सरकार के इस फैसले के बाद अब अन्य सामानों की तरह किताबें भी ऑनलाइन आर्डर किए जा सकेंगे। साथ ही स्कूल-कॉलेज भी अपने जरुरत के मुताबिक थोक में भी किताबें आर्डर कर पाएंगी।
इस मामले पर बोलते हुए NCERT के मुख्य व्यापार प्रबंधक अमिताभ ने कहा कि अभी किताबें Amazon पर MRP से अधिक कीमतें में मिलती है। 50-60 रूपये की किताबें 200-300 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध हो पाता है। लेकिन अब से NCERT की किताबें Amazon पर MRP पर ही उपलब्ध होंगे। NCERT के इतिहास की बात करें तो साल 1963 से NCERT पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन कर रहा है। अब तक NCERT कुल मिलाकर करीब 220 करोड़ किताबें और जर्नल प्रकाशित कर चुका है।
Updated on:
08 Oct 2024 04:50 pm
Published on:
08 Oct 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
